
Copyपता है मेरी किस्मत कैसी है, अगर मैं जरा सा मुस्कुरा भी लू । तो उसके बदले में उससे कई ज्यादा रोना पड़ता है।

Copyअगर दिल टूट भी जाए तो ये सोच कर मुस्कुरा देना की खुदा को मोहब्बत टूटे हुए दिलों से ही है |

Copyकोई अपना नहीं होता सब अपने मैं ही व्यास रहते हैं, बिना किताब के जो सब कुछ सिख दे उसे ही जिंदगी कहते हैं !!

Copyकौन कहता है की कुछ तोङने के लिए पत्थर ही जरूरी होता है,लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।

Copyतोड़ दो वो सारी कसम जो तुमने खाई थी, कभी कभी याद भी कर लिया करो, तुम्हे याद किये बिना रहा नही जाता, तुमने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है |

Copyसुना है , बहुत बारिश हुई है तुम्हारे शहर में , ज्यादा भीगाना मत अगर सारी गलतफहमियां धुल गयी तो बहुत याद आयेंगे हम !!